IND vs NZ 5th T20I: Rohit Sharma retires hurt, big set back for Team India| वनइंडिया हिंदी

2020-02-02 437

Rohit Sharma walked off as he looks in extreme discomfort. Rohit Sharma was struggling with his calf and was attended by the physio before this over. Rohit Sharma retires hurt after 41-ball 60.Rohit Sharma raced away to his 21st T20I fifty after Hamish Bennett struck in his second over to remove KL Rahul for 45 in Mount Maunganui. Earlier, India lost Sanju Samson after opting to bat on Sunday.

भारतीय टीम के लिए पारी की शुरुआत केएल राहुल और संजू सैमसन ने की। हालांकि, संजू सैमसन 2 रन के निजी स्कोर पर दूसरे ही ओवर में कुग्लाइन की गेंद पर आउट हो गए। दाएं हाथ के बल्लेबाज और इस मैच में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा 60 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए। रोहित शर्मा को क्रैंप आया है और उनको चलने में परेशानी हो रही थी। वहीं, उनकी जगह बल्लेबाजी करने आए शिवम दुबे 5 रन बनाकर कुग्लाइन की गेंद पर टॉम ब्रूस के हाथों कैच आउट हो गए।

#INDvsNZ #5thT20I #RohitSharma #RohitSharmaInjured